जैसलमेर, जैसलमेर को राजस्थान की ” स्वर्ण नगरी (Golden City)” के नाम से पुकारा जाता है.
जैसलमेर की स्थापना सन 1156 में भाटी राजा जैसल ने की थी और राजा जैसल 12 साल तक यहां शासन किया, राजा जैसल के नाम पर इस शहर का नाम जैसलमेर हो गया। पीले पत्थरों से निर्मित होने के कारण इसे स्वर्ण नगरी (Golden City) भी कहा जाता है।
2020-09-24